नारायणपुर: दुगाबेंगाल सरपंच के साथ ग्रामीण पहुंचे जन दर्शन में, लिखित ज्ञापन सौप कर कलेक्टर से की सड़क निर्माण की मांग।
आज नारायणपुर में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम रखा गया जिसमे नारायणपुर के पास मौजूद ग्राम पंचायत दुगाबेंगाल की महिला सरपंच के साथ ग्रामीण महिला एवं पुरुष पहुंचे और ग्राम पंचायत दुगा बेंगाल के आश्रित ग्राम बड़पारा में आवाजाही करने वाला मार्ग जर्जर खस्ताहाल होने की जानकारी से कलेक्टर विपिन मांझी को अवगत करवाया है। ग्रामीणों ने पक्के सड़क निर्माण की मांग की है।