रायपुर कस्बे में जैन श्वेताम्बर समाज द्वारा शंखेश्वर पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव पर ने प्रातः दस (10:00) बजे बैंडबाजे के साथ वरघोड़ा निकाला गया। जिसमें भगवान की पालकी श्रद्धालु अपने कंधों पर उठाए चल रहे थे। वहीं बड़ी संख्या में शामिल महिला-पुरुष श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगाते चल रहे थे। वरघोड़े में कर्मयोगी दिनेश जैन दिलवाला ने आकर्षक प्रस्तुति दी।