टाटीझरिया: टाटीझरिया, विष्णुगढ़, दारू समेत प्रखंड के गांवों में किसानों को अब मिल के लिए इंतज़ार नहीं, मशीनें पहुंची द्वार
टाटीझरिया, विष्णुगढ़, दारू समेत प्रखंड के गांवों में अब न मिल की कतार, न घंटों इंतज़ार; मशीन पहुंच रही किसानों के द्वार। बदलते दौर में तकनीक ने न केवल दूरियां मिटाई हैं, बल्कि किसानों के मेहनत और समय को भी नई दिशा दी है। टाटीझरिया, विष्णुगढ़, दारू समेत राज्य भर के प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक नया बदलाव अब अधिक देखने को मिल रहा है।