वीरपुर प्रखंड के रविवार की दोपहर करीब दो बजे खाना बनाने के दौरान चूल्हे से उड़ी चिंगारी से एक खपरैल घर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़े सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार को तीस हजार रुपये से अधिक की क्षति हुई है।घटना नौला वार्ड संख्या 10 निवासी संतोष कुमार के घर में हुई।