मांझी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में गुरुवार को करीब दोपहर 2:00 एक नीलगाय के कुएं में गिर जाने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में जुट गए। ग्रामीणों ने नीलगाय को जीवित बाहर निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन गहरा कुआं होने और संसाधनों के अभाव के कारण सफलता नहीं मिल सकी।