कस्बे के भरतपुर रोड स्थित कुशवाह धर्मशाला में कुशवाह समाज के तत्वावधान में खाटू श्याम जी का भव्य रात्रि जागरण श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और देर रात तक बाबा श्याम के भजनों में लीन रहे। कार्यक्रम में भजन गायिका वर्षा ब्रजवासी पलवल, पंकज कटारा रूदावल एवं डोलेंद्र गौड़ ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।