जगदलपुर: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोक निर्माण विभाग के बस्तर संभाग में प्रगतिरत एवं संधारण कार्यों की समीक्षा की
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने निर्माण कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने पर जोर देते हुए कहा कि एक कैप्टन के नाते स्वस्फूर्त कार्यवाही करेंगे तो निश्चित ही परिणाम भी अच्छा हासिल होगा। उन्होंने कहा कि समय पर काम पूर्ण करने पर प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है तो इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करें।