अंजड खण्ड में आगामी 1 से 15 जनवरी के मध्य 14 स्थानों पर हिन्दू सम्मेलन आयोजित होना है, जिसके निमित्त बुधवार को नर्मदा किनारे स्थित लोहारा घाट पर अक्षत कलश पूजन व प्रबोधन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में मालवा प्रांत छात्रावास कार्य प्रमुख निर्मल आदिवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दू समाज को एकत्रित करने व अन्य उद्बोधन दिया।