देवबंद: गांव रनखंडी में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर लाठी-डंडों और पंच से हमला, पुलिस मामले की जांच में जुटी
देवबंद के रनखण्डी में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर लाठी-डंडों और पंच से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। ग्राम रणखंडी बधाई पट्टी निवासी वंश पुत्र रामफल ने कोतवाली देवबंद पहुंचकर बताया कि गांव के दो युवक लंबे समय से उससे रंजिश रखते हैं। आरोप है कि वह अपने घर से देवबंद की ओर आ रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए।