जसवंतनगर के ग्राम धरवार निवासी 50 राजू ठाकुर पुत्र पराग सिंह की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। खेत जाते समय हुए हादसे में राजू ठाकुर की मौके पर ही मौत हुई। पत्नी सुनीता देवी और पुत्र आकाश का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजू ठाकुर मेहनती किसान थे और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी।