पाटी: चंपावत जिले से इंग्लैंड पहुंचा फोन पुलिस ने किया बरामद, एसपी अजय गणपति ने फोन स्वामी की पत्नी को सौंपा
Pati, Champawat | Nov 22, 2025 चम्पावत पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से उक्त गुमशुदा फोन को ट्रेस किया और पाया कि उक्त फ़ोन इंग्लैंड में एक्टिव हुआ है। इसके बाद चम्पावत पुलिस द्वारा फोन के वर्तमान मालिक मोहित कालरा से संपर्क किया,पुलिस द्वारा मोहित कालरा से विधिक वार्तालाप किया गया जिसके परिणाम स्वरूप उक्त व्यक्ति द्वारा फोन को कोरियर के माध्यम से भारत भिजवाया। एसपी चम्पावत के आदेश पर ब