सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा में पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे, कहा- दोषियों को मिलेगी कठोर सजा
जहरीले कफ सिरप ने छिंदवाड़ा में बच्चों के लिए काल बनकर आया। एक के बाद एक 14 बच्चों ने कफ सिरप पीने से किडनी खराब हुई उसके बाद उनकी मौत हो गई। जब यह मामला हाईप्रोफाइल हुआ, तो प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू किया। विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है। वहीं इस घटनाक्रम के 14 दिन बाद यानि 15वें दिन प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे।