छपारा बस स्टैंड में बेसहारा रह रही यात्रा प्रतीक्षालय में बुजुर्ग महिला को भेजा गया सिवनी. आज दिन सोमवार 9 दिसंबर को छपारा बस स्टैंड के यात्रा प्रतीक्षालय में बुजुर्ग बेसहारा महिला पिछले 20 दिनों से रह रही थी जिसे आज स्थानीय समाजसेवी युवकों और छपारा पुलिस की मदद से शाम 5:00 बजे करीब सिवनी के एक सामाजिक संस्थान पर उसे भेजा गया है जहां उसे रखा जाएगा