सांचोर: सांचौर शहर में पिछले कई दिनों से दहशत मचा रहे दो पागल बंदर वन विभाग के शिकंजे में आए
Sanchore, Jalor | Aug 10, 2025 शहर में पिछले कई दिनों से आतंक का पर्याय बने दो पागल बंदरों को आखिरकार वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पकड़ लिया। इन बंदरों ने अब तक दर्जनों लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। अचानक हमले की इन घटनाओं से शहरवासियों में डर का माहौल था। कई लोग बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर निकालने से कतराने लगे थे।