बुधवार को बालूमाथ लातेहार मार्ग पर पकरी ग्राम के पास हुई बाइक दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घायल की पहचान थाना क्षेत्र के बालू ग्राम निवासी इनामुल अंसारी की पत्नी रुखसाना खातून एवं चतरा जिले के सिमरिया बनहे गांव निवासी इकरामुल अंसारी के रूप में हुई। जिन्हें बालूमाथ सीएचसी लाया गया। जहां डॉ भैरव सिंह योगी ने महिला को रांची रिम्स रेफर कर दिया।