बांसी कस्बे में बस स्टेशन के निकट एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से गुरुवार सुबह लगभग 9:00 बजे बाइक पर सवार 65 वर्षीय वृद्ध महिला सोनमती पत्नी स्वर्गीय रामदास निवासी ग्राम सिसई कला की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स मौके पर गए और सोनमती को 50 बेड हॉस्पिटल बांसी में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने इस मृत घोषित कर दिया।