महसी: सधुवापुर में जमीनी विवाद को लेकर चटकी लाठियां, चार लोग हिरासत में, मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा है
खैरीघाट थाना क्षेत्र के सधुवापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। गांव निवासी कुल्फा देवी ने बताया कि मेरे घर के सामने खाली पड़ी जमीन पर परिवार के ही लोग कब्जा करने की नियत से दीवार बना रहे थे। जबकि उस जमीन का मामला एसडीएम कोर्ट पर चल रहा है। निर्माण कार्य का विरोध करने पर पांच से छः लोग लाठी डंडा लेकर हमला बोल दिया।