सवायजपुर थाना क्षेत्र के मुंडेर-अमिरता मार्ग पर गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चीनी मिल के यार्ड गेट के पास झाड़ियों में एक संदिग्ध बोरा पड़ा दिखाई दिया। बोरे पर मक्खियां भिनभिना रही थीं, जिससे स्थानीय लोगों को उसमें किसी की लाश होने का अंदेशा हुआ। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।