कटिहार: बुद्धू चौक में इंसानियत शर्मसार: प्लास्टिक के डिब्बे में मिला नवजात का शव, इलाके में सनसनी
कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धू चौक स्थित कोसी नदी से रविवार की दोपहर 1 बजे एक नवजात शिशु का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना से पहले स्कूटी पर सवार दो लोग घाट पर पहुंचे और कुछ देर रुकने के बाद नदी में कुछ फेंककर फरार हो गए। बाद में बच्चों ने पानी में तैरता प्लास्टिक का डिब्बा देखा, जिसमें नवजात का शव था।