मधेपुरा: बिशनपुर कोड़लाही में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की मदद से ग्रामीणों ने पाया काबू, पाँच परिवारों के घर जलकर राख
मधेपुरा के बेलारी थाना क्षेत्र के बिशनपुर कोड़लाही वार्ड नौ में रविवार की देर रात लगी भीषण आग में पांच परिवारों का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। इस अगलगी में कई परिवारों का आशियाना और घर का जरूरी सामान खाक हो गया।