बुधवार को शाम 7:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का सबब बन सकता है सूखा पेड़, प्रशासन की अनदेखी,ब्यावर। शहर के बीचों-बीच सनातन धर्म स्कूल के सामने स्थित नीम का पेड़ लंबे समय से पूरी तरह सूख चुका है। पेड़ की सूखी और कमजोर टहनियां कभी भी टूटकर गिर सकती हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।