बरही: बरमानी में कुएं में गिरे दो जंगली सूअर, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
Barhi, Katni | Nov 30, 2025 बरही वन क्षेत्र के बरमानी में एक किसान के खेत में बने कुंए के अंदर दो जंगली सुअर गिर गए घटना से हडकंप मच गया मामले की जानकारी लगते है रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया दोनो जंगली सुअर को पकड़कर बाहर निकालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।