ग्रामीणों ने अपने स्तर पर सुधरवाया रास्ता डोहरिया के ग्रामीणों ने परेशान होकर उठाया कदम गुरुवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी अरांई के डोहरिया 2 ग्राम पंचायतों में बटा हुआ होने के कारण विकास कार्यों में काफी परेशानी होती है। क्योंकि डोहरिया गांव आधा ग्राम पंचायत झिरोता में है तो आधा ग्राम पंचायत आकोडिया में है जिससे सरपंच विकास के लिए ध्यान नहीं देते हैं।