महू नीमच हाइवे पर मंदसौर की तरफ विहार कर रहे जैन मुनि अज्ञात वाहन के चपेट में आए, घायल,बोतलगंज की घटना। मंगलवार को शाम मंदसौर की तरफ विहार कर रहे जैन मुनि महू नीमच हाइवे पर बोतलगंज के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अचेत हो गए।सड़क पर गुजर रहे अन्य राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।घटना मंगलवार शाम तकरीबन चार बजे की है।घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी