घाटोल: मुड़ासेल गांव में मारपीट के मामले में खमेरा थाने में केस दर्ज
घाटोल उपखण्ड के अंतर्गत खमेरा थाना क्षेत्र के मुड़ासेल गांव में मारपीट का मामला सामने है शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार इस मामले में संजू पिता मंगल सिंह निवासी मुड़ासेल, ने राजू पिता अमरा, शंकर पिता नाथू, गटु पिता कमजी तीनों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए खमेरा थाने में रिपोर्ट दी हे। रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हे।