ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मदन परगाॅई ने जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत हरीशताल, लोहाखामताल में सौन्दर्यीकरण कराने की मांग की। मदन परगाॅई ने कहा कि यह ताल पर्यटन की स्थिति से बेहद सुन्दर जगह है।