बड़वाह: बड़वाह अस्पताल में छोटी बहन का पीएम चल रहा था और उसी समय बड़ी बहन के लग रहे थे लग्न
मध्यप्रदेश के बड़वाह क्षेत्र में मंगलवार को एक ऐसा दर्दनाक और हृदय विदारक संयोग सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। कोदलाखेड़ी व कांकरियाव निवासी वर्मा परिवार में एक ओर बेटी के विवाह की खुशियाँ सज रही थीं व लग्न रहे थे वहीं दूसरी ओर उसी परिवार की दूसरी छोटी बेटी का शवगृह में पोस्टमार्टम चल रहा था।