चनका पंचायत के वार्ड नंबर आठ धुनैली गांव में सोमवार को खेत में घास काटने पर गर्भवती हरिजन महिला के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर घायल कर देने को लेकर बुधवार को दो बजे थाना में आवेदन दिया गया। घायल महिला का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर में किया गया। मामले को लेकर घायल महिला ने बताई कि हम गांव के ही किसान मो. बबलू के खेत में घास काटने के लिए गई थी।