चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर गोदारा का बास के नजदीक रविवार दोपहर बाइक और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार चिड़ावा से मंड्रेला की ओर जा रहा था, जबकि कार मंड्रेला से चिड़ावा की दिशा में आ रही थी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई।