खागा: महावतपुर असहट गांव में प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर में शादी की, दोनों परिवार ने खुशी से डांस किया, किशनपुर का मामला
Khaga, Fatehpur | Dec 22, 2025 फतेहपुर जिले के महावतपुर असहट गांव में प्रेमी जोड़ों ने रचाई मंदिर में शादी। बताया जा रहा है कि दोनो की शादी एक वर्ष पूर्व तय हुई फिर किन्ही कारण शादी टूट गई। लड़की और लड़के का मिलने का सिलसिला देख दोनो परिवार आज मंदिर में शादी हुई। दोनो परिवार प्रेमी और प्रेमिका की शादी के बाद डांस कर खुशियां मनाई।