हल्द्वानी-नेनीताल मार्ग पर न्यायिक अधिकारी के चालक से अभद्रता और मारपीट करने वाले व्यक्ति को तल्लीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चालक की तहरीर के अनुसार, सोमवार को डोलमार के पास एक टैक्सी चालक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर आगे रोक लिया और वाहन में न्यायिक अधिकारी के होने की जानकारी देने के बावजूद उनसे अभद्रता व मारपीट की।