मैथा: बेहटा गांव में अज्ञात चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात और नगदी की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बेहटा गांव में तीन घरों को निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने बेहटा गांव निवासी सूर्यभान सिंह,धीरू सिंह और रविंद्र सिंह के घरों से नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए।घटना की सूचना पर बुधवार की सुबह करीब 8 बजे पहुंची शिवली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। शिवली कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।