पिछोर: बाचरोंन चौराहे के पास भीषण सड़क हादसा: शादी से लौट रहे बनोटा निवासी युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर, दर्दनाक मौत
आज सोमवार को शाम लगभग 5:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार वॉचरोन चौराहे के समीप सड़क हादसे में बनोटा गांव निवासी एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब युवक एक शादी समारोह से वापस लौट रहा था। वॉचरोन चौराहे पर स्थित 'टपकेस्वर गार्डन' के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।