मोहनिया: ठंड और घने कोहरे ने ट्रेनों और वाहनों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक, भभुआ रोड स्टेशन से 5 ट्रेनें चल रही हैं बिलंब से
Mohania, Kaimur | Dec 22, 2025 ठंड और घने कोहरे ने ट्रेन और वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है,दिन के उजाले में भी वाहन लाइट जला कर चल रहे हैं।तस्वीर सोमवार सुबह 9:30AM बजे की है,भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस 1घंटा,बॉम्बे मेल 2घंटा,विशाखापत्तनम वाराणसी 5घंटा,पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3घंटा,गोड्डा एक्सप्रेस 4घंटा विलंब से चल रही है,ट्रक चालक ने कहा परेशानी है।