लूणकरणसर एक ओर राज्य के मुखिया के प्रस्तावित दौरे को लेकर उपखंड व जिला प्रशासन दिन-रात तैयारियों में जुटा है, वहीं जनप्रतिनिधि क्षेत्रवासियों के बीच पीले चावल बांटकर सभा में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं। दूसरी ओर अन्नदाता किसान यूरिया खाद की किल्लत से जूझते हुए समितियों के आगे कतारों में खड़े है।