गाज़ियाबाद: जिले के डीएम ने गार्डों की मनमानी पर सख्ती दिखाई, डराने-धमकाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, RWA को दी चेतावनी
गाजियाबाद के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने सुरक्षा गार्डों और बाउंसरों द्वारा निवासियों को डराने-धमकाने की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। डीएम ने जनपद के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा और सम्मान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।