घंसौर: मोटरसाइकिल से गिरने से आई गंभीर चोट
Ghansaur, Seoni | Nov 21, 2025 आज 21 नवंबर दिन शुक्रवार को घंसौर थाना अंतर्गत सूरजपुर से मेहरतला, मोटरसाइकिल से जा रहे झाम सिह उईक लोमड़ी से जा टकराया, जिससे मोटरसाइकिल से गिरने से आई गंभीर चोट, ग्राम वासियों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर लाया गया जहां पर इलाज जारी