शेरघाटी: आमस प्रखंड के करमडीह पंचायत में मनरेगा योजना से लगे पौधे देखरेख के अभाव में टूट रहे हैं
Sherghati, Gaya | Dec 12, 2025 आमस प्रखंड के करमडीह पंचायत के पहाड़पुर गांव जाने वाली सड़क में लाखों रुपये से लगाये गए मनरेगा योजना से देखरेख का आभव में पैधे दम तोड़ रहा है। स्थानीय ग्रमीणों ने शुक्रवार को सुबह 8 बजे नाम न लेने के शर्त पर बताया कि अधिकारियों की लापरवाही से लाखों रुपये की लागत से लगाये गए पैधे दम तोड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा योजना से कब ये पैधे लगाया गए है। और