हसनगंज: भारीडीह गांव शिव मंदिर समीप क्षतिग्रस्त पुल हादसों को आमंत्रण दे रहा है, लोगों ने किया पुल मरम्मत की मांग <nis:link nis:type=tag nis:id=Jansamasya nis:value=Jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
प्रखंड स्थित बलुआ पंचायत के भारीडीह गांव शिव मंदिर समीप पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को आवाजाही दौरान परेशानी उठानी पड़ रही है। कभी भी बड़ा हादसा होने का डर बना हुआ है। वहीं मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे ग्रामीणों ने इस समस्या के निजात को लेकर प्रशासन से मांग की है। लोगों ने बताया कि कमला नदी के धार में यह पुल बना हुआ है। जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त है।