वारासिवनी: एसएसपी महाविद्यालय वारासिवनी में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, 1 से 15 दिसंबर तक होंगे कार्यक्रम
शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय में 02 दिसंबर को दोपहर 2 बजे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ. एस.एस. गेडाम के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप कोकाटे एचआईवी काउंसलर सहित अन्य शामिल हुए।