पलवल: अग्निवीर जीडी में मंजीत का चयन, गरीब किसान के बेटे ने एकेडमी को कहा धन्यवाद
Palwal, Palwal | Nov 23, 2025 पलवल जिले के गांव घोड़ी निवासी मंजीत का भारतीय सेना में स्पोर्ट्स कोटे से चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें न केवल चयनित अग्निवीर मंजीत बल्कि उसके कोचिंग संस्थान के संचालकों का भी फूल मालाएं एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।