बखरी प्रखंड में सरस्वती पूजा को लेकर चहल पहल तेज हो गई है। मूर्तिकारों के द्वारा विद्या की देवी सरस्वती की विभिन्न मुद्राओं में प्रतिमा निर्माण किया जा रहा है। जयलख के प्रख्यात मूर्तिकार रामविलास पंडित के यहां प्रतिमा निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इस बार शास्त्रीय और पारंपरिक शैली में मूर्ति तैयार कर रहे हैं।