महोबा: मकनियापुरा स्थित दरगाह में हज़रत निजामुद्दीन औलिया का सालाना उर्स भव्य और रूहानी माहौल में मनाया गया
Mahoba, Mahoba | Nov 20, 2025 हज़रत निजामुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स तीन दिवसीय आयोजन के रूप में भव्य और रूहानी माहौल में मनाया गया। बुधवार रात दरगाह में संदल पेश किया गया, फातिहा पढ़ी गई और तबर्रुक वितरित किया गया। उर्स में कव्वाली महफ़िल आयोजित हुई, जिसमें दीनी और सूफियाना कलाम प्रस्तुत किए गए। श्रद्धालुओं ने देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ की।