कोरांव: कोरांव बाजार में महिला का एटीएम छीनकर भाग रहे युवक को पुलिस ने भेजा जेल, बरामद हुए आधा दर्जन एटीएम
कोरांव बाजार में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल कर वापस लौट रही महिला का एटीएम कार्ड छीनकर भागने वाले युवक को कोरांव पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी कोरांव राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि उसके पास से आधा दर्जन एटीएम बरामद हुए हैं। जिनको जेल भेज दिया गया है। युवक झूंसी जनपद प्रयागराज का बताया जा रहा है।