इमामगंज: स्मार्ट मीटर से बिजली की नहीं होगी बर्बादी,यह जनता हित में है,कोठी जेई ने कहा अफवाहों पर न दें ध्यान
Imamganj, Gaya | Sep 14, 2024 इमामगंज प्रखंड अंतर्गत विधुत विभाग कोठी फीडर में शनिवार को जेई इरफान अंसारी के नेतृत्व में लगाया गया शिविर में उपभोक्ताओं की बिल से जुड़ी समस्या का ऑन द स्पॉट किया गया निदान। इसके अलावे जेई इरफान अंसारी ने स्मार्ट मीटर को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों पर कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के हित में है। उन्होंने सामान्य मीटर और स्मार्ट मीटर में अंतर इस प्रकार