रामगढ़ प्रमंडल अंतर्गत जंगली हाथियों के एक बड़े झुंड के कई उप समूह में बटकर विभिन्न क्षेत्रों में विचरण करने की सूचना मिली है। हाथियों की गतिविधि को देखते हुए प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। वर्तमान में जंगली हाथियों की सिरका क्षेत्र में सात हाथी सुखिया क्षेत्र में चार हाथी टोपा क्षेत्र में चार हाथी के विचारण की सूचना है।