कस्बा अमरिया से धुंधरी से होते हुए सरैंनी तिरकनिया मार्ग और माधौपुर से पिंजरा वमनपुरी के मार्ग जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। सर्दी के मौसम में कोहरा आने लगा है।ऐसे में सड़कों से गुजरने के दौरान हादसे का ज्यादा खतरा बढ़ गया है। कई गांवों को हाईवे से जोड़ने वाली यह सड़क गड्ढों में तब्दील है। राहगीर हिचकोले खाकर यात्रा कर रहे हैं।