देेेवरिया: बरियारपुर के लंगड़ा गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हुई मौत
Deoria, Deoria | Nov 19, 2025 बरियारपुर के लंगड़ा गांव की रहने वाली अनुराधा चौरसिया ने बुधवार के लोप।र 12:00 बजे घर में पंखे के सहारे दुपट्टे से फांसी लगा ली ।जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया। अनुराधा की शादी 30 अप्रैल 2025 को बरियारपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा गांव के रहने वाले अमरेंद्र से हुई थी जहां इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।