केवलारी: कान्हीवाडा केवलारी से नैनपुर तक सिवनी-मंडला रोड की मरम्मत का कार्य ठेकेदार ने किया शुरू
Keolari, Seoni | Nov 13, 2025 कान्हीवाडा केवलारी से नैनपुर तक सिवनी मण्डला रोड का रिपेरिग कार्य ठेकेदार ने किया शुरू विगत वर्षों से कान्हीवाडा से केवलारी नैनपुर तक सिवनी मण्डला रोड में बड़े बड़े गडडे हो गये थे जिसमें आये दिन वाइन एवं बडे वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाते थे और कई लोगों की इन गडडो की वजह से जाने जा चुकी है कहीं गंभीर चोटिल्य होकर आज भी इलाज करवा रहे है। इस रोड के सुधार कार्य