सोनो: नारोडीह में लगी आग से किसान का खलियान हुआ राख, लाखों का हुआ नुकसान
Sono, Jamui | Nov 30, 2025 चकाई प्रखंड के नारोडीह गांव में रविवार को दो बजे अचानक लगी आग ने किसान काटी साव के सपनों को राख में बदल दिया। अचानक खलियान में आग भड़क उठने से उसमें रखा धान और बिचाली पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आग कैसे लगी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक खलियान पूरी तरह जल चुका था। इस घटना में किसान को लाख